Quantcast
Channel: Scribbles of Soul
Viewing all articles
Browse latest Browse all 465

दीवानी

$
0
0

सुनिए मेरी कविता दीवानी, मेरे शब्द मेरे साथ पर

ये सरसराती सर्द हवा
जब करीब से गुज़रती है
जाने क्यों अपनी सी लगती है
न बहने का खौफ इसे
न थमने से डरती है

ऊपर नीचे आगे पीछे
पंख फैलाए आंखें मीचे
उन्मुक्त गगन में इठलाती है
सबसे जुड़ती सबसे कटती
सांसों में यूं घुलती है

न रूकने का होश इसे
न चलने के मानी है
किश्तों में जीती रेतों से रिश्ते
अजब-गजब मस्तानी है

ये सरसराती सर्द हवा
सच मुझसी ही दीवानी है


Viewing all articles
Browse latest Browse all 465

Trending Articles